कोरबा। स्थानीय पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कबाड़ के एक और बड़े गोदाम में दबिश देकर बड़े पैमाने पर कबाड़ की जब्ती किया है। एक आरोपी को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली, सायबर सेल और मानिकपुर चौकी की संयुक्त टीम ने कुआभ_ा स्थित कबाड़ के गोदाम में मुखबिर की सूचना पर दबिश दिया। यहां से लगभग 150 टन वजनी कीमत करीब 60 लाख रुपये का कबाड़ जप्त किया गया है। मौके पर कबाड़ दुकान की देख-रेख करने वाला शिवशंकर पटेल पिता अखिलेश कुमार पटेल 23 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा, हाल पता दुरपा रोड फोकट पारा उपस्थित मिला।  सामानों के संबंध में नोटिस देकर पूछताछ करने पर स्वयं के पास कोई दस्तावेज नहीं होना एवम् चोरी का सामान ख़रीदना बताया तथा उक्त सामानो का हिसाब-किताब संचालकों के पास होना बताया। उक्त मशरूका चोरी का पूर्ण संदेह के अंदेशा पर  जप्त किया गया। धारा 41 (1-4) दप्रसं, 379 भादवि का जुर्म दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि इससे पहले कल ही पुलिस ने टीपी नगर में संचालित एक अन्य गोदाम में दबिश देकर 150 टन वजन कीमती 60 लाख का कबाड़ जप्त किया था। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली एवं निरीक्षक सनत सोनवानी प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में मानिकपुर चौकी की टीम एएसआई अमर जायसवाल, प्रधान आरक्षक अवधेश यादव, आरक्षक जयप्रकाश यादव, अशोक पाटले, हितेश राव, संदीप सिंह, रतन राठौर एवं सायबर सेल कोरबा की टीम प्रधान आरक्षक गुनाराम सिन्हा, आरक्षक आलोक टोप्पो, रितेश शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *