हिमांशु (कटघोरा) :- सोमवार हो अचानक अस्पताल के फीडर में खराबी आ गई जिसके चलते अस्पताल की बत्ती गुल हो गई बिजली कटने से मरीज परेेशान हो गए। उनके साथ रहे परिवार के लोग भी परेशान होने लगे। बिजली को लेकर हल्ला मचाने लगे। मरीजों के साथ आए परिजनों ने हाथ के पंखे के सहारे उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास किया। मगर जिम्मेदार इससे पूरी तरह से अनजान बने रहे। मरीज गर्मी के चलते तड़प रहे है, और बिजली ना होने की वजह से पानी की भी समस्या बनी हुई है।जब हमने इस बारे में डॉक्टरों से बात की तो उनका कहना है,की सोमवार को कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी ।जिसके बाद सीएसबी को इसकी जानकारी दी गई उनके कर्मचारियों ने यहां आकर जायजा लिया तो पता चला कि तकनीकी फाल्ट है जिसको बनाना उनके बस की बात नहीं है। इसके लिए रायपुर से इंजीनियर बुलाया गया है। जो एक-दो दिन में आकर विद्युत व्यवस्था ठीक करेगा तब तक क्या मरीज ऐसे ही परेशान होते रहेंगे या फिर इनके लिए अस्पताल प्रबंधन कोई दूसरा व्यवस्था मुहैया कराएगी….


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *