शत्रुघन पटेल – बरसात की मौसम आते हि अरदा सहित दर्जनो ग्रामो में बिजली की कटौती शुरु हो चुकी है,
ग्राम अरदा सहित दर्जनो गांव में लो-वोल्टेज व दिन भर बिजली आपूर्ति ठप रहती है, इससे जनजीवन काफी प्रभावित है,
एक ओर ग्राम पंचायत अरदा पेयजल के लिये ओवर हेड पानी टंकी पर आश्रित है लेकिन लो-वोल्टेज होने कारण ग्राम में पेयजल सप्लाई पूरी तरह बन्द हो चूकी है,
जिससे ग्रामीणो को पेयजल की किल्लत मची हुई है, ग्रामीणो को पेयजल के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है,
ग्राम अरदा सहित आसपास की ग्राम भेजीनारा, हर्राभांठा, कसरेंगा, घनाकछार, जमनीमुड़ा, तेलसरा की ग्रामीणो को इन भारी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है,
गौरतलब है कि बरसात की मौसम में रात्रि कालीन बिजली गुल रहने से बिषैले सर्प व जीव-जंतु से भय बनी रहती है,
ग्राम के जनप्रतिनिधियो ने बताया कि कई मर्तबा छत्तीसगढ विद्युत वितरण कंपनी को दुरभाषा से अवगत कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई पहल नही कि गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *