छापे मार करवाई में कटघोरा वन मंडल को मिली बड़ी सफलता, एसडीओ एसडीओ और उड़नदस्ता फॉरेस्ट..।

हिमाशु डिक्सेना — कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में इन दिनों कोसा के काले कारोबार का बाजार गर्म है आज कटघोरा वन मंडल को मुखबिर से सूचना मिली कि कोसा की कालाबाजारी कटघोरा से भी हो रही है ..

मुखबीर की जानकारी पर वन मंडल की टीम ने आज रात लगभग 10:00 बजे कटघोरा शासकीय पशु चिकित्सालय का ताला तोड़ कर छापामार कार्रवाई शुरू की तो टीम के होश उड़ गए पशु चिकित्सालय के पीछे सेफ्टी टैंक के आसपास लावारिस हालत में लाखों की संख्या में कोसा को बड़े बड़े बोरों में भर कर रखा गया है, एसडीओ मैडम की मौजूदगी में टीम ने कोसा इकट्ठा करना शुरू किया, उसके बाद वन मंडल के ट्रक को भी मौके पर बुलाया गया, जिसमें लगभग एक ट्रक कोसा जप्त किया गया एसडीओ मैडम ने बताया कि मान गुरु पहाड़ पर कोसा तस्करों द्वारा बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की खबर मीडिया में दिखाई जाने के बाद से ही वन अमला मुस्तैद हो गया था और मुखबिरों की टीम तैनात की गई छोटे-छोटे सुराग इकट्ठा करने के बाद वन मंडल कटघोरा द्वारा यह बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया जानकार बताते हैं कि कोसा का कारोबार देश से लेकर विदेशों तक फैला हुआ है जिसमें मोटी रकम कमाई करने वाले लोग पहले जंगल के पेड़ों में कोसा तैयार करते हैं उसके बाद बड़े बड़े पेड़ों को मौत के घाट उतार दिया जाता है जिससे जंगल पूरी तरह खत्म होते जा रहा है निश्चित ही यह कार्यवाही से काले कारोबार करने वाले लोगों में दहशत और भय बनेगा और इस तरह की कड़ी कार्यवाही समय-समय पर वन मंडल कटघोरा को करने की जरूरत महसूस की जा रही है, जिससे जंगल को बचाया जा सके…..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *