शारदा पाल (कटघोरा) – वन मंडल कटघोरा वन परिक्षेत्र जड़गा में लगातार लकड़ी की तस्करी की शिकायत के मद्देनजर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने रात्रि गश्त को अनिवार्य कर दिया है। बीती दरमियानी रात जब डिप्टी रेंजर संत कुमार शांडिल्य और उसके सहसाथी गस्त में थे। इसी दौरान दुआरी पारा और सिरकी मार्ग पर इमारती लकड़ी से भरे ट्रैक्टर पर नजर पड़ी। डिप्टी रेंजर शांडिल्य ने बताया कि दुआरी पारा के पास जब ट्रैक्टर में भरी लकड़ी के बारे में वाहन मालिक से पूछताछ की गई तो शोल्ड ट्रैक्टर के मालिक का नाम सकूल सिंह बताया गया। परिवहन के लिए आवश्यक दस्तावेज मांगे जाने पर चालक की ओर से असमर्थता जताई गई। इसी तरह सिरकी के निकट जब्त ट्रैक्टर चालक भी वन विभाग को सत्यापन दस्तावेज नहीं दिखा पाया। ट्रैक्टर का मालिक तेंदू भाटा निवासी शिवनारायण बताया गया है ट्रैक्टर में सेम्हल,नीम, बबूल आदि पेड़ों की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था। जब्त किए गए दोनों ट्रैक्टर को वन परिक्षेत्र जड़गा में खड़ा किया गया है विभागीय नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जा रही है….