कोरबा (सेन्ट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना/ कटघोरा :- छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। ताजा मामला कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल का है। जहां के केंदई रेंज के गांव लमना में एक शावक हाथी की मौत हो गई है। उसका शव शनिवार को सुबह केंदई रेंज के लमना गांव में बने तालाब के किनारे मिला है।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, हाथी की मौत का कारण अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है।
केंदई वनपरिक्षेत्र में 10 माह के दौरान यह दूसरे हाथी की मौत है। कुछ माह पूर्व केंदई वन परिक्षेत्र के गांव कुल्हरिया में एक मादा हथिनी की दल-दल में फंसने से मौत हो गई थी.

ताजा मामले में वन अमले ने आशंका जताई है कि शावक हाथी पानी की तलाश में बस्ती के पास आया होगा। इसके अलावा और भी हाथियों के साथ होने की आशंका जताई जा रही है।
आसपास के क्षेत्र को देखकर लगता है कि रात में हाथियों के दल धान को भी अपना भोजन बनाया है। खेत की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है, फिलहाल वन अमले द्वारा शावक हाथी का डॉक्टरों की टीम से पोस्मार्टम की कार्यवाही करा रहा है।

पोस्टमार्टम के बाद शावक हाथी को दफन कर दिया गया है.


जहां कटघोरा वन मंडल की DFO शमा फारूकी, CCF अनिल सोनी, केंदई रेंजर तथा पूरा वन अमला मौके पर मौजूद रहा.

“CCF अनिल सोनी मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि शावक हांथी अपने झुंड से अलग हो गया होगा और पास में बने तालाब में पानी पीने के डूबने से उसकी मौत हो गई, यह एक नेचुरल मौत है इसमें किसी प्रकार के जांच का सवाल नही है, यहॉ पर 46 हांथीयों का दल विचरण कर रहा है जिसमे हाल ही में दो बच्चो ने जन्म लिया है संभावना जताई जा रही है कि उसमें से ही एक शावक है जिसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई. फिलहाल वन विभाग हांथीयों की ट्रैकिंग लगातार कर रहा है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *