कोरबा डेक्स (कटघोरा):- एक तरफ शासन द्वारा जहां नल जल योजना के तहत सभी घरों में पानी पहुंचाने की योजना चलाई जा रही है लेकिन कटघोरा नगर पालिका परिषद के लापरवाही के कारण विद्युत व्यवस्था काट दी गई है
लगभग 50 हजार आबादी वाले नगर पालिका परिषद कटघोरा में इस समय पानी के लिए त्राहिमाम मची हुई है कारण यह है कि पंप हाउस की बिजली काट दी गई है जानकारी के मुताबिक नगर पालिका परिषद द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया गया है पिछले चार-पांच दिनों से नगर के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं जब हमने इस संबंध में कटघोरा नगर पालिका परिषद सीएमओ से जानकारी चाही तो सीएमओ साहब तैश में आ गए और यह कहने लगे कि आज शनिवार है और उनका छुट्टी है फिर भी वो ड्यूटी कर रहे हैं और किसी सवाल का जवाब दिए बगैर अपने जिगरी दोस्त के आने के कारण दफ्तर आए हैं और उनसे कोई सवाल जवाब ना करें सीएमओ साहब यह कह रहे थे कि समस्या का समाधान जल्द ही कर लिया जाएगा लेकिन नगर के लोग जब सीएमओ साहब के पास पहुंचे तो उन्हें आश्वासन देने के बजाय उन्हीं पर भड़कते हुए नजर आए शायद साहब कुर्सी के गुमान में यह भूल चुके हैं कि शासन उन्हें लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए ही मोटी रकम प्रदान करती है लेकिन साहब तो किसी का डर ही नहीं है अब देखने वाली बात होगी कि एक तरफ जहां शासन द्वारा मूलभूत सुविधा मुहैया कराने की बात की जाती है लेकिन ऐसे अधिकारियों द्वारा शासन की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है क्या संबंधित अधिकारी पर कोई कार्यवाही होगी या फिर नगर के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसते रहेंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा