कोरबा ( हिमांशु डिक्सेना ) :- कटघोरा नगरीय निकाय के चुनाव के मतगणना का कार्य कटघोरा के शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांति पूर्ण सम्पन हुआ। कटघोरा नगर में 15 वार्डों में प्रत्याशियों ने अपनी किश्मत आज़माई थी अब नगर पालिका परिषद कटघोरा के सभी वार्डो का चुनाव परिणाम सामने आ चुका है। 15 वार्डो के इस निकाय में 7 वार्ड भाजपा के खाते में आए है। तो 7 वार्ड कांग्रेस ने जीते है। 1 वार्ड पर ही निर्दलीय प्रत्याशि ने बाजी मारी है। नतीजों पर गौर फरमाए तो दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। कुछ वार्डों पर संशय की स्थिति में पुनः मतगणना भी किया गया। लेकिन परिणाम जस के तस ही रहे,

दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने जीत हासिल होने पर जमकर खुशियां मनाई और आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ अपने विजय प्रत्याशी को विजय रथ पर बिठाकर नगर भ्रमण कराया । यहां बताना लाजिमी होगा कि दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को बराबर सीट मिली है, जिससे अब नगर पालिका परिषद कटघोरा अध्यक्ष पद के लिए दोनों ही पार्टियों को निर्दलीय पार्षद का ही सहारा दिखता नजर आ रहा है…

नगर पालिका परिषद कटघोरा

कांग्रेश 07 बीजेपी 07 निर्दलीय 01

01 रविंद्र कुमार बघेल can
02 ममता अग्रवाल bjp
03 किशोर दिवाकर na
04 अर्चना अग्रवाल bjp
05 रतन मित्तल can
06 मुरली साहू bjp
07 जय कंवर can
08 वृहस्पति बरेट can
09 संजय अग्रवाल cab
10 कोमल जायसवालcan
11 अली संजीदा can
12 शैल बाई आर्मीbjp
13 आत्मा नारायण पटेलbjp
14 शरद अग्रवालbjp
15 बजरंग पटेल bjp

कोमल जयसवाल वार्ड नंबर 10
जय कंवर वार्ड नंबर 7
संजय अग्रवाल वार्ड क्रमांक 9
अर्चना अग्रवाल वार्ड क्रमांक 4
ममता अग्रवाल वार्ड क्रमांक 2
बजरंग पटेल वार्ड क्रमांक 15
मुरली साहू वार्ड क्रमांक 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed