कोरबा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है।
कोरबा क्षेत्र के महाप्रबंधक बीएन सिंह के दिशा-निर्देशन में निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कोरबा क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति एकल प्लास्टिक उपयोग बंद करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसी क्रम मे प्लास्टिक जनित प्रदूषण की रोकथाम की दिशा मे पहल करते हुए मानिकपुर, मुड़ापार बाजार एवं ठेका ठेका कर्मियों को सूती थैले का वितरण किया गया। इसके साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वे प्लास्टिक की थैली की जगह कॉटन के थैले का प्रयोग करें। नगर निगम के एमआईसी सदस्य एवं मानिकपुर के पार्षद फूलचंद सोनवानी ने अभियान में शामिल हुए। एसईसीएल के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्लास्टिक की थैलियों से पर्यावरण को अत्यधिक हानि होती है। कचरे में पड़ी प्लास्टिक थैलियों खाने से पशु बीमार पड़ जाते है एवं बारिश में नालियां भी जाम हो जाती है यदि हम प्लास्टिक की थैली की जगह सूती के थैले का उपयोग करेंगे तो निश्चित ही स्वच्छता सर्वेक्षण में कोरबा की स्थिति बेहतर होगी। श्रीमती किरण डहंगा उप प्रबंधक ने अभियान में सभी लोगों से अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। अभियान में प्रबंधक कार्मिक विनोद सिंह, मूलचंद आजाद, शैलेष महापात्र, आर के श्रीवास्तव, मिनी लाल साहू, आशोक सिंह, आशुतोष मिश्रा, मृणाल चक्रबर्ती एवं प्रमोद राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *