कोरबा। महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिक निगम के मुुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित एम.आई.सी. कक्ष में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित हुई। मेयर इन काउंसिल द्वारा निगम के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यो, साफ-सफाई व्यवस्था, सडक़ रोशनी व्यवस्था सहित विभिन्न सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो पर निर्णय लेते हुए विभिन्न कार्यो से संबंधित वार्षिक दर निर्धारित संबंधी प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। 
एम.आई.सी. द्वारा निगम के विभिन्न वाहनों के संचालन हेतु वाहन चालक, जे.सी.बी.आपरेटर, श्रमिक वाहन एवं निगम के विभिन्न वार्डो में विद्युत संधारण हेतु इलेक्ट्रीशियन प्रदान करने, नगर पालिक निगम के समस्त जोन के विभिन्न वार्डो में डामरीकृत सडक़ों का मरम्मत एवं पैच रिपेरिंग कार्य, जल आवर्धन योजना भाग-1 का संचालन व संधारण कार्य, प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर स्थित स्वीमिंग पूल के संचालन कार्य के संबंध में तथा मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार अधोसंरचना मद, वर्ष 2023-24 हेतु प्रस्तावित कार्यो के संबंध में एम.आई.सी.द्वारा आवश्यक निर्णय लिया गया।  बैठक के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर, सुनील पटेल, कृपाराम साहू, सुनीता राठौर,  मस्तुल सिंह कंवर, प्रदीप जायसवाल, पालूराम साहू, सपना चौहान, रोपा तिर्की, सुख सागर निर्मलकर, फूलचंद सोनवानी, सुरती कुलदीप, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त पवन वर्मा, बी.पी.त्रिवेदी, कार्यपालन अभियंता ए.के.शर्मा, एम.एन.सरकार, आर.के.माहेश्वरी, तपनयोगी तिवारी, अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, एन.के.नाथ, प्रकाश चन्द्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, राजस्व अधिकारी अशोक बनाफर, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, अरविन्द कुमार पाण्डेय, अरविन्द सिंह, चेतन दास मानिकपुरी आदि उपस्थित थे।
0 कार्यो की समीक्षा भी की महापौर ने
बैठक में महापौर ने प्रगतिरत कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि विशेष रूप से आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए नाली-नालों की पूर्णतया सफाई एवं डामरीकरण के कार्य में तीव्रता लायी जावे एवं इसके साथ-साथ अन्य सभी निर्माणाधीन संरचनाओं के निर्माण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखा जावे। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतर्गत किये जाने वाले महापौर निधि, पार्षद निधि एवं एल्डरमेन निधि के तहत विकास कार्यो के प्रस्ताव मंगाकर उसका प्राक्कलन तैयार कर अतिशीघ्र निविदा जारी करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए गए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *