कोरबा। कोरबा के विद्यार्थी देवयांश कौशिक का एनडीए में चयन हुआ जिनको ऑल इंडिया रैंकिंग में 344 वां स्थान मिला। इस परीक्षा को 7 से 8 लाख बच्चों ने दिलाया था जिसमें 699 बच्चों का चयन हुआ।
देव्यांश कौशिक की जुलाई से पुणे में 3 साल की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक साल हैदराबाद में स्पेशल ट्रेनिंग होगी इसके पश्चात फ्लाइंग ऑफिसर का पोस्ट मिलेगा। देव्यांश कौशिक ने देहरादून के वन ए एफ एस बी सलेक्शन सेंटर में एयरफोर्स का 5 दिन का एसएसबी इंटरव्यू दिलाया। देव्यांश कौशिक क्लास वन से दसवीं की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय एन टी पी सी में पूरी करके नागपुर के आर्म फोर्स प्रिपेट्री एकेडमी (एएफपीए) में ग्यारहवीं और बारहवीं की परीक्षा के साथ साथ एन डी ए की तैयारी की। उसके बाद एनडीए की परीक्षा दिलाया। बारहवीं पास करने के बाद गवर्नमेंट इंजिनियरिंग कॉलेज रायपुर में एडमिशन लिया था तभी एनडीए का परीक्षा परिणाम आया जिसमें 344 वां रैंक लगा। देव्यांश कौशिक शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। वह केजॉन हायर सेकेंडरी स्कूल नागपुर में डमी स्टूडेंट रहते हुए भी 12वीं क्लास में प्रथम स्थान (93.67 प्रतिशत) प्राप्त किया है। देव्यांश कौशिक के पिता पवन कौशिक बालको के एके सिन्हा ग्रुप में एक्टिव एक्सक्यूटिव मैनेजर और माता श्रीमती कविता कौशिक स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय दर्री में व्याख्यता (मैथ्स) के पद पर कार्यरत हंै।