कोरबा। एनटीपीसी कोरबा द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 16 से 31 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते हुए 16 मई को बी रामचंद्र राव, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर शपथ लिया।
इसी क्रम में 21 मई को एनटीपीसी कोरबा द्वारा कोरबा रेलवे स्टेशन में स्वच्छता अभियान भी चालाया गया तथा रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर साफ सफाई भी की गई। अभियान का नेतृत्व बी.आर. राव, परियोजना प्रमुख ने किया। इस अवसर पर मधु एस., महाप्रबंधक (ओ एंड एम), ललित रंजन मोहंती, महाप्रबंधक ऑपरेशंस, अंबर कुमार, महाप्रबंधक ऐश डाइक मैनेजमेंट, प्रभात राम, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारीगण, यूनियन और एसोसिएशन के सदस्य, डीसी (सीआईएसएफ) एवं एनटीपीसी कोरबा की टीम और सीआईएसएफ टीम मौजूद रहे।