कोरबा। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशन में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर कोरबा सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में एनटीपीसी एचआर के सहयोग से प्लांट के अंदर समस्त अधिकारी, कर्मचारी व श्रमिकों को स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री विश्वदीप द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने शपथ दिलाई गई। श्रमिकों द्वारा वोटर आईडी कार्ड बनाने कैंप लगाने अनुरोध किया जिसके संबंध में नोडल अधिकारी ने एनटीपीसी में सभी के लिए कैंप लगाने निर्देशित किए। साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे ने मतदान के संबंध में फॉर्म 6, 7, 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सीआईएसएफ के सभी जवानों ने भी अच्छे मतदाता बनाने सपथ लिए। कार्यक्रम में सहायक स्वीप नोडल अनिल रात्रे, प्रबंधक एनटीपीसी, नवीन साहू, सेफ्टी, संविदा श्रमिक व अधिकारी कर्मचारी एनटीपीसी उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्लांट के अंदर हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम होने पर खुशी जाहिर किए।