कोरबा। कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत आनेवाले और करतला से ही कुछ दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कोटमेर की सांस्कृतिक मंच का हाल कुछ ऐसा हो गया है कि इससे कभी भी अनहोनी होने की प्रबल संभावना है।
ग्राम पंचायत कोटमेर में ग्रामीण स्तरीय कार्यक्रमों को करने हेतु बनाया गया सांस्कृतिक मंच पुरी तरह से जर्जर हो चुका है और यह मामला वहाँ के लिए आम बात सी हो गई है। यह मंच ऐसे कई दिनों से इसी हालत में है। वहीं इस संबंध में जब ग्राम के कुछ युवाओं ने बताया कि सरपंच को इस संबंध मे शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके सरपंच ने इस मंच को पुराना बताते हुए इसको ठीक नही करवाया। बताया जा रहा हैं की कुछ दिनों पहले हाइवा का एक पहिया निकलकर इस सांस्कृतिक मंच से जा टकराया और इसी वजह से इस मंच का एक खंभा टूट गया और यह मंच जर्जर हो गया।
स्तानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि मंच के टूट जाने से ग्रामीण स्तर पर होने वाले कार्यक्रम बंद हो चुके हैं क्योंकि यहां अन्य कोई ऐसा स्थान नही है जहां ग्रामवासी कार्यक्रम कर सकें। वहीं ग्रामवासियों का कहना है कि जल्द से जल्द मंच का सुधार कार्य किया जाना चाहिए और इसे ठीक करवाना चाहिए अन्यथा कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती हैं।
सरपंच पति नीलाम्बर राठिया ने कहा हैं की यह सांस्कृतिक मंच ग्राम पंचायत के भीतर नही आता, इसे वन विभाग के द्वारा बनाया गया है तथा इसे ठीक भी वही करेंगे। इसकी मरम्मत करवाने का दाईत्व पंचायत के भीतर नही आता हैं।