रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा आज राजधानी के जनसंपर्क भ्रमण के दौरान जनतंत्र टीवी के ऑफिस पहुंच कर सौजन्य भेंट मुलाकात की और लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति और अनुभवों को किया साझा, साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर में सुरक्षा को लेकर कहा कि बस्तर में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टी के नेताओं को समान रूप से सीआरपीएफ की सुरक्षा दी जाएगी,सुरक्षा के मामले में किसी भी राजनीतिक पार्टी से भेद नहीं होगा,जो व्यक्तिगत तौर पर सुरक्षा मांग रहे है उसकी भी जांच करायेंगे, और सुरक्षा दी जाएगी ।
लोकसभा की तैयारी को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि तैयारी भाजपा की 12 महीने होती हैं हम परीक्षा के समय नहीं पढ़ते , कांग्रेस में बिलासपुर के राजनांदगांव के प्रत्यासी में अनबन हैं ,और हमारा नतीजा फाइनल है 11 की 11 सीटों पर जीत दर्ज होगी ।
कांग्रेस की नारी न्याय योजना को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि कोई कितनी भी बढ़ी बात बोले लेकिन बात विश्वास की होती है, आज राहुल गांधी अगर बोल देंगे की सोने की रोड बना देंगे तो भी जनता उनकी बात का विश्वास नहीं करेगी । अगर आप जनता के साथ किए वादे पूरे करते तो जनता आपके साथ जाती।