कोरबा। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान में जी-20 जन भागीदारी कार्यक्रम अंतर्गत उद्योग वक्ताओं द्वारा विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष योगेश जैन थे। श्री जैन ने कहा कि ईमानदारी और सकारात्मक सोच किसी भी व्यवसाय की सफलता का प्रमुख स्तम्भ है। कच्चे माल की खरीदी स्थल भी बहुत महत्वपूर्ण होती है। वर्तमान आवश्यकता अनुसार किसी भी व्यावसाय को उपडेट होना पड़ता है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में धैर्य बनाये रखना भी बहुत जरुरी है। विशिष्ठ अतिथि डॉ. राजीव गुप्ता ने कहा कि औद्योगिक जिला होने के कारण यहाँ हम सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना बेहद जरुरी है और विशेषज्ञों के सलाह लिए बिना कोई भी दवाई नहीं खानी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में निदेशक द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर सावित्री जेना, तृष्या मोहंती, लक्ष्मी चटर्जी, विजय लक्ष्मी महंत, सुनीता राठौर, सतरूपा प्रजापति, नरेंद्र साहू, किशोर महंत, उमेश, संजय एवं अनीता चौहान सहित हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *