कोरबा। घर की आलमारी में रखे गए जेवरातों की चोरी हो गई। स्कूल का ताला तोडक़र कम्प्यूटर आदि सामान पार कर दिए गए। दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत रविशंकर शुक्ल नगर निवासी दिनेश सिंह कुशवाहा बालको कर्मचारी है। एलआईजी-10 के निवासी दिनेश की पत्नी कंजन सिंह ने 29 अप्रैल को योगा क्लास जाने से पहले आलमारी से निकालकर ज्वेलरी पहनी थी। इसके बाद उसे घर आकर रख दिया। 10 मई को पुन: ज्वेलरी पहनने के लिए निकाला तो वह आलमारी से गायब मिला। लगभग 90 हजार रुपए कीमती सोने के जेवरातों की चोरी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 380 भादवि का जुर्म दर्ज किया गया है।
चोरी की दूसरी वारदात पसान थाना अंतर्गत ग्राम पसान में संचालित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई। यहां ग्राम सैला निवासी विज्ञान सिंह डीजी मित्र के पद पर पदस्थ है और स्कूल परिसर में उनका आवास है। 11 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के कारण स्कूल बंद है। 14 मई को सुबह 7 बजे एनके पाटले ने फोन कर मेन गेट का ताला टूटे होने की जानकारी दी। इसके बाद बिज्ञान सिंह व पाटले ने स्कूल के भीतर जाकर देखा तो कम्प्यूटर लैब रूम से 5 की-बोर्ड, डेस्कटॉप, 6 हेडफोन, माउस, थिकलिन आदि कुल कीमती 60500 रुपए चोरी हो चुका था। अवलोकन करने पर पाया कि अज्ञात चोर ने मेन गेट का ताला कटर से काट कर चोरी को अंजाम दिया। पसान पुलिस ने धारा 380, 457 भादवि के तहत जुर्म दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *