कोरबा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले में आयुष्मान भव: अभियान चलाया जा रहा है। 
अभियान के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर पदस्थ चिकित्सकों तथा कर्मचारियों द्वारा संचारी रोग, मधुमेह, ब्लडप्रेशर, कैंसर की जॉच, एनसीडी, टीबी लेप्रोसी तथा मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य की सुविधाओं का प्रचार-प्रसार तथा मरीजों को नि:शुल्क उपचार प्रदान किया जा रहा है। लोगों को अंगदान हेतु प्रेरित कर रजिस्टर्ड किया जा रहा है। 22 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पताढ़ी में स्वास्थ्य मेला आयोजित कर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा पताढ़ी में पदस्थ चिकित्सकों के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जॉच, परामर्श एवं उपचार प्रदान कर नि:शुल्क दवाईयाँ उपलब्ध करायी गई। स्वास्थ्य मेले में 156 मरीजों को उपचार प्रदान किया गया तथा 40 लोगों के द्वारा आर्गन डोनेशन का शपथ लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी के द्वारा वहाँ उपस्थित श्रीमती हरेश कंवर अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अंगदान हेतु शपथ दिलाया गया। सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में अंगदान हेतु शपथ दिलाया गया और अंगदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ. केशरी ने अधिकारियों, कर्मचारियों, मितानिनों को निर्देशित किया है कि 27 सितंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कटघोरा में होने वाले आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। जनप्रतिनिधियों से अपील की हैं कि वे अपने क्षेत्र की जनता को शिविर में संपूर्ण नि:शुल्क जॉच कराने हेतु प्रेरित करें तथा आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *