कोरबा। शासन के द्वारा पीएम किसान योजनांतर्गत सभी हितग्राहियों का ई-केवायसी, लैंड सीडिंग एवं आधार सीडिंग की प्रक्रिया अनिवार्य किया गया है। ऐसे हितग्राहियों को अपना ई के.वाय.सी, लैंड सीडिंग, आधार सीडिंग ये तीनों प्रक्रिया अनिवार्यत: कराना होगा। इनके पूर्ण नहीं होने पर केन्द्र शासन के द्वारा ऐसे किसानों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर सभी कार्यवाही पूर्ण करने हेतु मार्गदर्शन दिया जा रहा है। पीएम किसान योजना अंतर्गत सभी हितग्राहियों के आधार सीडिंग कराने 6 से 17 फरवरी तक जिले में शिविर का आयोजन किया जाएगा।