कोरबा। आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले एसबीएस कालोनी मानिकपुर निवासी गौरव कुमार पिता चंदराम 30 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार गौरव कुमार चौकी में उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन कराया कि इसका विवाह मई 2023 में प्रीति निवासी बिलाईगढ़ नवापारा बिलाईगढ़ के साथ सामाजिक व जाति रिवाज से सम्पन्न हुआ था। विवाह बाद से सूचक अपने पत्नि व परिवार के साथ रहता है तथा डीजे संचालन का काम करता है। 26 मार्च की सुबह 10 बजे सूचक नहाने, नाश्ता करने के बाद घर के बाहर चला गया था। घर में इसकी पत्नी व परिवार वाले थे जो यह दोपहर 12 बजे के आसपास वापस आया तो देखा कि इसकी पत्नि घर में नहीं थी, आसपास खोजबीन किया कोई पता नहीं चला तब यह घर के बाहर बाड़ी में बने टायलेट में गया। टायलेट का दरवाजा को धक्का दिया जो अंदर से बंद था, बल लगाकर दरवाजा को तोड़ा और देखा कि इसकी पत्नि प्रीति पुराना इस्तेमाली स्काफऱ् को टायलेट रूम में बने लोहे के एंगल से बांध कर फांसी लगा कर आत्माहत्या कर ली है। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराया है जो सूचक के रिपोर्ट पर मर्ग सदर कायम किया जाकर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। जांच में मृतिका के शव पंचायतनामा कार्यवाही, पीएम रिपोर्ट एवं मृतिका परिजन का कथनानुसार पाया कि मृतिका का पति गौरव एवं अन्य के द्वारा एक राय होकर मृतिका को प्रताडि़त करते थे जिस प्रताडऩा से तंग आकर मृतका अपने निवास स्थान के बाथरूम में फांसी लगाकर अत्महत्या की है। आरोपीयान के विरूद्ध धारा 306, 34 भादवि का दण्डनीय अपराध का घटित होना पाये जाने से अपराध कमांक 227/2024 धारा 306, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया जाकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *