कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) हिमांशु डिक्सेना / कोरबा :- कोरोना संक्रमण की वजह से लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए मरीजों को घर बैठे चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से टेलिफोनिक सलाह (टेलीमेडिसिन) की सुविधा कोरबा जिले में कल से शुरू हो जायेगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं ।कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर मेडिकल हेल्प आन कॅाल सेवा के लिए कोरबा शहर के रानी धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया गया है। मरीजों को इसके माध्यम से कोविड-19 से संबंधित परामर्श के साथ ही अन्य बीमारियों के बारे में भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा टेलीफोनिक सलाह के साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से दवाओं का प्रिसक्रिप्शन भी उपलब्ध कराएगा।
यह कंट्रोल रूम कार्यालयीन दिवसों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम चार बजे से 06 बजे तक कार्यशील रहेगा। मरीज इन समयों पर कंट्रोल रूम में उपस्थित डाक्टर लाल सिंह भैरव मोबाइल नंबर 9301356414 और डा. रश्मि ठाकुर फोन नंबर 9301360205 काल करके अपनी बीमारी के बारे में बताकर ईलाज के लिए परामर्श ले सकेंगे। मरीज द्वारा चाहे जाने पर नौ अन्य चिकित्सक भी मेडिकल हेल्प आन काॅल के लिये उपलब्ध रहेंगे। फोन काॅल पर तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. ए.के.नंद, डा. रचना कोन्डापुरकर और डा. चंदा सेठिया भट्ट, दो प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. श्रीमती नंद एवं डा. ज्योति वर्मा, बालरोग विशेषज्ञ डा. आशीष पाल, सर्जरी विशेषज्ञ डा. अरूण श्रीवास्तव के साथ-साथ डा. यू.एस. जायसवाल और डा. पी. आर. कुंभकार भी चिकित्सकीय परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। विशेषज्ञ की सलाह चाहे जाने पर डाक्टर भैरव या डा. ठाकुर विशेषज्ञ चिकित्सकों को वीडियो या वाईस काॅल के माध्यम से जोड़कर मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करायेंगे। कंट्रोल रूम में इस प्रकार प्राप्त सभी काॅल का रिकार्ड भी संधारित किया जायेगा।