- जन आंदोलन का आज आगाज करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना रोकथाम के लिए आज से जन आंदोलन का आगाज करेंगे. अक्टूबर से दिसंबर तक त्योहारी सीजन को देखते हुए सोशल मीडिया पर शुरू होने वाले इस अभियान में नवरात्र, दुर्गा पूजा, छठ पूजा, क्रिसमस और सर्दियों में कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में बताया जाएगा.
पीएम मोदी
- वायुसेना का 88वां स्थापना दिवस आज
भारतीय वायुसेना का आज 88वां स्थापना दिवस है. इंडियन एयरफोर्स में 1,721 एयरक्राफ्ट हैं, जिनमें Su-30MKI, जगुआर, मिराज-2000, अपाचे और चिनूक शामिल हैं. आज होने वाले फ्लाई पास्ट में पहली बार राफेल भी शामिल होने वाला है.
वायुसेना स्थापना दिवस
- बिहार चुनाव: पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन
बिहार चुनाव में पहले चरण के नामांकन के लिए आज आखिरी दिन है. बिहार में 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी.
बिहार चुनाव 2020
- मुजफ्फरनगर में रालोद की महापंचायत
मुजफ्फरनगर में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी महापंचायत करेंगे.
रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी
- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. धान खरीदी की तारीख और नए कृषि कानून को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे से कैबिनेट बैठक शुरू होगी.
सीएम भूपेश बघेल
- ऋचा जोगी जाति प्रमाण पत्र मामला
ऋचा जोगी आज जाति प्रमाण पत्र मामले में नोटिस का जवाब दे सकती हैं. ऋचा आज जांच समिति के समक्ष सत्यापन के लिए पहुंच सकती हैं. जवाब नहीं मिलने पर प्रमाण पत्र रद्द हो सकता है.
ऋचा जोगी
- सीएम शिवराज 13 हजार ग्रामीण सड़कों का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
आज सुबह 10 बजे पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनाई गई 4 हजार 120 किलोमीटर लंबी 12 हजार 960 ग्रामीण सड़कों का वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया और राज्य मंत्री रामखिलावन पटेल मौजूद रहेंगे.
सीएम शिवराज
- MP उपचुनाव: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का मुरैना दौरा
आज सुबह साढ़े 11 बजे दिमनी विधानसभा के जिगनी में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं वे 3 बजे मुरैना विधानसभा के पश्चिम मंडल के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे.
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया
- टू-जी मामले पर आज सुनवाई कर सकता है दिल्ली हाईकोर्ट
2G मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया था. इसी फैसले के खिलाफ ईडी और सीबीआई ने हाईकोर्ट में अपील की थी. दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले में आज सुनवाई कर सकता है.
दिल्ली हाईकोर्ट
- IPL-2020 में आज KXIP और SRH के बीच मुकाबला
आईपीएल में आज किंग्स इलेविन पंजाब (KXIP) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आमने-सामने होंगे. प्वॉइंट टेबल में KXIP आखिरी वहीं SRH 6th स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
आईपीएल 2020