सेन्ट्रल छत्तीसगढ़-डेस्क
_कटघोरा विधानसभा में जायसवाल समाज की संख्या बहुतायत होने की वजह आगामी विधानसभा में समाज अपने युवा नेता चंद्रकांत डिक्सेना को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतारने की तैयारी चल रही है। चंद्रकांत डिक्सेना अपने प्रचार प्रसार के लिए लोगों से लगातार संपर्क में लगे हुए हैं। उनके समर्थन में उनका साथ दे रहे हैं सुनील डिक्सेना, सुनील जायसवाल, विनोद राज, रिंकू शर्मा उनका भरपूर सहयोग कर रहें हैं।_
_चंद्रकांत डिक्सेना समाजसेवा के लिए निरंतर सक्रिय रहते हैं वे अपने कार्यों से लोगों निःस्वार्थ भाव से मदद करते चले आ रहे हैं। उनके निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े होने से कांग्रेस पार्टी एवं भाजपा के वोटों पर प्रभाव पड़ने के आसार हो सकते हैं । जहां दोनों ही पार्टी अपनी अपनी जीत का दावा करते चली आ रही है वहीं सामाजिक तौर पर प्रत्याशियों के उतरने से इस विधान सभा चुनाव में घमासान होने की संभावना जताई जा रही है। जहां एक ओर पटेल मरार समाज अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है वहीं जायसवाल कलार समाज भी अपना प्रत्याशी उतार कर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कटघोरा विधानसभा की सीट किस प्रत्याशी के झोली में जाती है।_