कोरबा। जिले के वनांचल ग्राम पसान क्षेत्र में आईसीआईसीआई फाउंडेशन व विजन स्प्रिंग के माध्यम से पांच दिवसीय नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। ग्रामवासियों के नेत्र से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के दृष्टिदोष का जांच कर बेहतर परामर्श के साथ चश्मा प्रदान किया गया। ग्राम लैंगी में 111 लाभार्थी, लैंगा में 103, पसान में 100, सेन्हा-पुटीपखना में 76 व पिपरिया में 70 सहित कुल 460 लाभार्थियों ने नेत्र परीक्षण कराया। संस्था के इस पहल की ग्रामीणों ने सराहना की। शिविर में ग्राम सरपंच,सचिव,मितानिन, सीएचओ व जिला स्वास्थ्य विभाग का सहयोग प्राप्त हुआ। परीक्षण उपरांत निकट दृष्टिदोष के लिए मात्र 50 रुपए व दूरदृष्टि दोष के लिए मात्र 100 रुपए में चश्मा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर में फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर(छत्तीसगढ़) श्रीकांत कुमार व डीओ चिरंजीवी साहू के निर्देशानुसार, सीएफ लंकेश्वर यादव, सूदन कंवर, मोहन दिवाकर, गजेंद्र पटेल, मुकेश दास व समस्त एफआरपी का सहयोग रहा। फाउंडेशन कोरबा की टीम ने सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी व पुणे से आयी विजन स्प्रिंग के डॉक्टर्स व पूरी टीम राहुल चौहान टीम लीडर, डॉ. नीरज यादव, शुभम व निखिल के प्रति आभार जताया है।