कोरबा। महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा शहरी परियोजना के अंतर्गत सेक्टर तुलसीनगर के गेरवाघाट स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में महिला दिवस के तारतम्य में महिला जागृति शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं स्थानीय वरिष्ठ नागरिक कमला गुप्ता, डिम्पल ताम्रकार ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया।
सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती कीर्ति जैन कुरियन के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ता सावित्री यादव, जया, संजू, उषा, मालती, गोदावरी, मीना के द्वारा सुआ नृत्य एवं राउत नाच की प्रस्तुति दी गई। विभाग की योजनाओं के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहिजा के द्वारा सभी को अवगत कराया गया। इस अवसर पर बिन्दी लगाओ एवं बॉस्केट बॉल प्रतियोगिता में उपस्थितों ने हिस्सा लिया। महिला सशक्तिकरण के बारे सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती कीर्ति जैन ने जानकारी देते हुए शासन की इस संबंध में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर 6 बच्चों का अन्नप्राशन्न कराया गया साथ ही गर्भवती माताओं की गोद भराई भी की गई। कार्यक्रम में तुलसीनगर-2 गेरवाघाट आंगनबाड़ी केन्द्र व तुलसीनगर सेक्टर के हितग्राही, गर्भवती व शिशुवती माताएं भी शामिल हुईं।पौष्टिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा सिंह राजपूत के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और हितग्राहियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।