कोरबा। अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र प्रेषित किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आईसीडीएस की स्थापना को 40 साल से ऊपर हो गया है और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को केन्द्र सरकार से मात्र 4500 व 2225 रुपए मानदेय मिल रहा है जो कि न्यूनतम मजदूरी से काफी कम है जिसे जीने लायक वेतन कदापि नहीं कहा जा सकता है। कई राज्य तो केन्द्र के हिस्से से ज्यादा मानदेय दे रहे हैं। केन्द्र सरकार यदि चाहती तो न्यूनतम मजदूरी देकर महिला सशक्तिकरण को सार्थक कर सकती थी, आपसे काफी उम्मीद है लेकिन इस वर्ष के बजट में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की उपेक्षा की है जिसकी उम्मीद नहीं थी। आपसे पुनर्विचार हेतु आग्रह करते हैं साथ ही शासकीयकरण/न्यूनतम वेतन/पेंशन/ग्रेच्युटी, समूह बीमा का शीघ्र ही लाभ दिलाने का कष्ट करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्य डाक घर कार्यालय जा कर प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड/चि_ी पोस्ट की गई।