कोरबा। कलेक्टर दर पर देने सहित विभिन्न 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कामबंद हड़ताल कर रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का आंदोलन पिछले 30 दिनों से जारी है। 23 जनवरी को राजधानी रायपुर में महापड़ाव कर इस आंदोलन का आगाज किया गया। इसके बाद जिला व ब्लाक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। कभी थाली बजा कर तो कभी पंडाल में भजन-कीर्तन और गीतों के माध्यम से अपनी मांगों की ओर ध्यानाकर्षण करा रही कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने महाशिवरात्रि के मौके पर भी उपवास रह कर पंडाल में डेरा डाला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार इस आंदोलन को जारी रखा गया है। इसी कड़ी में आज पंडालों में नगाड़ा बजा कर राज्य सरकार का ध्यान मांगों की ओर दिलाते हुए पूरा करने की अपील की गई।