कोरबा। कोरबा जिलान्तर्गत 23 अप्रैल को जरिये मुखबीर पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक छोटा हाथी वाहन में अवैध कबाड़ लेकर राताखार की ओर जा रहा है इस सूचना पर कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण को अवगत कराकर उनसे आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा राताखार के पास मुखबीर के बताये अनुसार छोटा हाथी वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा। ड्रायवर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम दिलीप पाण्डेय उम्र 25 वर्ष, निवासी- इतवारी बाजार कोरबा का रहने वाला बताया जिसके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड़ सामान मिला जिसके संबंध में उक्त व्यक्ति द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं करने, आरोपी के द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने तथा पर्याप्य अपराध सबूत पाये जाने से कथित आरोपी दिलीप पाण्डेय के विरूद्ध धारा 41(1-4) द.प्र.सं./ 379 भा.द.वि. का इस्तगाशा तैयार कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक साहूकार खाण्डेकार, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत खरसन, आरक्षक राकेश खूंटे, टिरेन्द्र सोनी व आरक्षक नरेन्द्र पाटनवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *