कोरबा। रोटरी क्लब और अग्रवाल सभा कोरबा के द्वारा जिले में पहली बार दिव्यांग जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन 23 जून को अग्रसेन भवन में किया जाएगा।
रोटरी क्लब कोरबा के अध्यक्ष डॉ. बीबी बोर्डे, अग्रवाल सभा कोरबा के अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया और कार्यक्रम के डायरेक्टर संजय बुधिया ने इंडियन कॉफी हाऊस में आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि 23 जून को अग्रसेन भवन में दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल होंगे। वर्तमान में विवाह के लिए 15 जोड़ों का पंजीयन हो चुका है। चंूकि कार्यक्रम प्रदेश स्तरीय है जहां प्रदेश के सभी जिलों से दिव्यांग जोड़े आएंगे। कोरबा से एक दिव्यांग जोड़े का पंजीयन हुआ है। वर पक्ष के रूकने की व्यवस्था अग्रोहा भवन में की गई है जहां से वे बारात लेकर सुबह 10 बजे अग्रसेन भवन कन्या पक्ष में आएंगे। श्रीकांत बुधिया ने कहा कि समस्त जोड़ों को गृहस्थी से संबंधित उपहार दिए जाएंगे। शहर के अन्य दानदाता भी इस सामूहिक विवाह में सहयोग कर सकते हैं। पत्रवार्ता में अग्रवाल सभा के सचिव बजरंग अग्रवाल, नितिन चतुर्वेदी, पारस जैन उपस्थित थे।