वाणिज्य की शबनम ने जिले की मेरिट लिस्ट में छठवां स्थान बनाया


कोरबा। दर्री रोड में स्थित अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। वाणिज्य संकाय की छात्रा कुमारी शबनम खातून ने कोरबा जिले की मेरिट सूची में छठवां स्थान प्राप्त कर पूरे स्कूल को गौरवान्ति किया है।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी के परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के प्राचार्या ने जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य एवं विज्ञान दोनों संकाय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। छात्र-छात्राओं ने पूरे स्कूल को गौरवान्वित किया है। वाणिज्य संकाय की छात्रा कुमारी शबनम खातून ने हायर सेकेण्डरी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कोरबा जिले की मैरिट सूची में छठवां स्थान एवं स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा कुमारी मीनल गोधवानी एवं कुमारी श्रेया शुक्ला ने 88.8 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुमारी पायल निर्मलकर 86.8 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह वाणिज्य संकाय की अन्य छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसी तरह विज्ञान संकाय (गणित) में कुमारी तान्या जगतवानी ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही। कुमारी नूतन साहू ने 79 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं लक्ष्य टण्डन ने 66 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान बनाया। विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान) में कुमारी आंकाक्षा सोनी 77.6 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, कुमारी सुहानी अग्रवाल एवं कुमारी प्रीति भास्कर ने 71.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और कुमारी निकिता पटेल 70.4 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान पर रही। हाई स्कूल के भी छात्र-छात्राओं ने भी उत्कृष्ट परिणाम दिया है। कक्षा दसवीं में कुमारी साईका सिद्धिकी एवं कुमारी बरखा रानी अग्रवाल दोनों छात्राओं ने 93.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा कुमारी अनामिका कलवानी 91.66 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय एवं जिलान कुरैशी 87 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान पर रहे। अग्रसेन शिक्षण समिति के अध्यक्ष सी.ए. अखिलेश अग्रवाल, सचिव सी.ए. त्रिलोकी नाथ बजाज, उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंघल अन्य सभी पदाधिकारियों एवं शाला की प्राचार्य श्रीमती शोमा सोनी ने छात्र-छात्राओं की सफलता के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *