अब गणित में पीएचडी कर सकेंगे कोरबा के विद्यार्थी
कोरबा। कोरबा शहर के मध्य दर्री रोड में स्थित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के नाम एक नई उपलब्धि जुड़ गई है। महाविद्यालय को गणित विषय में शोध केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। इस आशय की अधिसूचना अटल बिहार वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा जारी कर दी गई है।
गणित विषय में शोध केंद्र स्थापित होने के पश्चात् गणित से संबधित विषय में छात्र-छात्राओं को अब भटकना नहीं पड़ेगा। श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के अध्यक्ष सुनील जैन (टोनी) ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा गणित विषय में शोध केंद्र स्थापित करने हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था। कुछ दिनों पूर्व ही अटल बिहारी वाजपेयी बिलासपुर विश्वविद्यालय की गठित समिति द्वारा श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया था। समिति की रिपोर्ट के अवलोकन एवं अनुशंसा के पश्चात् विश्वविद्यालय द्वारा गणित विषय में शोध केंद्र के रूप में मान्यता प्रदान कर दी गई है। महाविद्यालय में गणित शोध केंद्र स्थापित होने पर ऐसे छात्र-छात्राएं जो गणित से संबंधित विषय में रिसर्च करने में रूचि रखते हंै, उन्हेंं लाभ मिलेगा। इस कोर्स के द्वारा छात्र-छात्राओं को गणित और उसके अनुप्रयोगों को प्रस्तुत करने और अपने कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी। मान्यता मिलने पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार झा, अग्रसेन शिक्षण समिति एवं अग्रवाल सभा के सदस्यों व शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त किया है।