कोरबा। वाको इंडिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के तत्वाधान में केडी जाधव इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तृतीय इंडियन ओपन इंटरनेशनल किकबाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 11 फरवरी तक किया गया। प्रतियोगिता में देश-विदेश के लगभग 700 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा एवं कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के विभिन्न जिलों से 6 खिलाड़ी महासचिव आकाश गुरुदीवान के नेतृत्व में हिस्सा लिए। बालक वर्ग में कृष्णा डडसेना, दुर्गेश पटेल, नील फ्लेंडर तथा बालिका वर्ग में स्वाति राजवाड़े, प्रिंसी कुशवाहा, दीपांजली खलको प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। रेफरी आकाश गुरुदीवान एवं पूजा पांडेय ने भाग लिया। रेफरी डिप्लोमा कोर्स हेतु मयंक डडसेना, सरवर एक्का एवं चंदन टोप्पो शामिल हुए। उक्त अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के खिलाडिय़ों के साथ साथ इराक ,जॉर्डन, कजाकिस्तान ,तजाकिस्तान, तुर्की, स्विट्जरलैंड उज़्बेकिस्तान, क्रोशिया, इस्टोनिया, सिंगापुर, नेपाल, फिनलैंड,ग्रेट ब्रिटेन सहित 15 देश के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। पॉइंट फाइट एवं लाइट कॉन्टैक्ट 2 इवेंट सीनियर पुरुष वर्ग-89 किलोग्राम में छत्तीसगढ़ राज्य से भारत का प्रतिनिधत्व कर रहे कृष्णा कुमार डडसेना की फाइट इराक के खिलाड़ी मेजहर लयथ मोअमेल डराजी के साथ हुई जिसमें उन्हें रजत एवम कांस्य पदक प्राप्त हुआ। कृष्णा कोरबा जिले में पदस्थ वरिष्ठ व्यायाम शिक्षिका सावित्री डडसेना के पुत्र है।