कोरबा। एसईसीएल की गेवरा परियोजना खदान में हैवी ब्लास्टिंग के कारण यहां के आसपास के रहवासी परेशान हैं। इन्हीं में शामिल ग्राम रलिया निवासी दिनेश कुमार पिता संतोष ने बताया कि उसने परिवार के उपयोग के लिए बोर खनन करवा कर सबमर्शिबल पंप लगवाया है। गेवरा खदान में 30 जनवरी को दोपहर करीब 2.30 बजे की गई हैवी ब्लास्टिंग के कारण यह बोर धंस गया और लगभग 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पीने व दैनिक उपयोग के लिए पानी की समस्या निर्मित हो गई है। दिनेश कुमार ने पानी टैंकर से प्रदाय करने तथा बोर को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग करते हुए मुख्य महाप्रबंधक गेवरा क्षेत्र को आवेदन दिया है। दिनेश ने बताया कि खदान से उसके घर की दूरी लगभग 100 मीटर की है जिससे ब्लास्टिंग के कारण मकान को क्षति हो रही है। एक मकान गिर चुका है और दूसरा भी जर्जर हालत में कभी भी गिर सकता है। पीड़ित दिनेश कुमार व ईश्वरलाल राठौर ने बोर, सबमर्शिबल पंप और मकान की क्षति का आंकलन कर क्षतिपूर्ति दिलाने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *