कोरबा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह, कोरबा पूर्व में 21 सितंबर तक हिन्दी दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. हेमंत सचदेवा मुख्य अभियंता (उत्पादन) एवं विशिष्ट अतिथि अंजना कुजुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एस.एण्ड पी.) राजेश्वरी रावत अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एस. एंड एस. सी.), भुवनेश्वर पाटले, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ईंधन प्रबंधन), आशीष श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टीएसएस), संजीव कंसल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (संचालन  एवं संधारण) एवं मालती जोशी, मुख्य रसायनज्ञ के आतिथ्य में सपंन्न हुआ। 
इस अवसर पर डॉ. सचदेवा एवं अन्य के द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्याअर्पण एवं दीप प्रजव्वलित किया गया। डॉ. सचदेवा ने कहा कि हिन्दी भाषा हमारी संस्कृति की धरोहर है एवं हमारी राष्ट्रीय भाषा के रूप में महत्वपूर्ण भी है, हिन्दी दिवस के अवसर पर हमें अपने मातृभाषा के प्रति समर्पित रहना चाहिए। हमें हिन्दी की बढ़ती उपयोगिता को समझना चाहिए ताकि हम अपने विचार को सही ढंग से व्यक्त कर सकंे। सप्ताह भर चलने वाले इस हिन्दी दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों में हम सभी को अपनी सहभागिता निभानी चाहिए एवं हिन्दी भाषा के प्रति सभी को जागरूक करना हम सभी का कर्तव्य है। सप्ताह के दौरान कर्मियों में हिन्दी भाषा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिये निबंध, नारा एवं कविता प्रतियोगिता का अयोजन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन नीलम शर्मा, कार्यपालन अभियंता द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन दिलेश्वर सिंह, प्रशासनिक अधिकारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हेमलता गुरूपंच, सुहिर्द कुमार डेविड, महिपाल कैवर्त एवं राजकुमार का सहयोग रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *