कोरबा (सेंट्रल छत्तीसगढ़) अजय राय:- कोरबा 09 अक्टूबर 2020-कोरबा हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस ) में हरियाली बढ़ाने के लिए वन विकास निगम की औद्योगिक वृक्षारोपण मंडल कोरबा व ताप विद्युत गृह के संयुक्त प्रयासों से फलदार बेल, कटहल, बादाम, अमरूद के पौधे लगाए जा रहे हैं। यहां 05 हजार फलदार पेड़ तैयार करने का लक्ष्य है। विद्युत गृह क्षेत्र में सीडब्ल्यू पंप हाउस के पास एवं एमएचपी के पीछे राखड़ भराव क्षेत्र में मुख्य अभियंता श्री एसके मेहता, क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री आरआर. सिंह, द्वारा पौधरोपण कर अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर कोविड 19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता सर्वश्री बीडी बघेल, एसके नायक, पंकज कोले, रजनीश जैन, बीके भगत, संदीप श्रीवास्तव और राजू लहरी, आरके टिकरिहा, मुख्य रसायनज्ञ जेआर वर्मा द्वारा भी अपने हाथों से पौधे रोपे गए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता श्री मेहता ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पावर कंपनी द्वारा लगातार कार्य करती रही है, यही वजह है कोरबा पश्चिम के चारो ओर हरियाली फैली हुई है। क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पावर कंपनी के पर्यावरण संरक्षण इन प्रयासों की जितनी सराहना की जाए, वह कम है।
सिविल वृत्त के उद्यानिकी विभाग की अगुवाई में यह पौधरोपण किया गया। वन विकास निगम कोरबा मंडल इन फलदार पौधों की देखभाल पांच वर्षों तक करता रहेगा ताकि इनकी बढ़वार अच्छी तरह से हो सके। पौधरोपण कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उद्यान विशेषज्ञ एसपी द्विवेदी एवं सहायक अभियंता चिंतामणी तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर वन विकास निगम के मंडल प्रबंधक श्री नेताम, डिप्टी डिविजनल मैनेजर सुश्री मोनिका एक्का, मुख्य रसायनज्ञ महेंद्र प्रसाद, कार्यपालन अभियंता संजय तिवारी, एमके राॅय और एसके पाठक उपस्थित रहे।

कोरबा से अजय राय की रिपोर्ट …….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *