कोरबा। कोरबा जिले में शनिवार की देर शाम एक सनसनीखेज घटनाक्रम में दादी और पोती को बंधक बनाकर अज्ञात हथियारबंद लोगों ने घर से लूट को अंजाम दिया है।
घटना रात लगभग 9:30 से 10 के मध्य की बताई जा रही है। सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आवासीय कॉलोनी एमपी नगर निवासी राज कुमार निर्मलकर जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा स्थित ससुराल में दशगात्र में शामिल होने गया है। घर पर राजकुमार की मां और नाबालिग बेटी रह गए थे। दादी और पोती घर पर मौजूद थे और मुख्य दरवाजा अमूमन हर दिनों की तरह ज्यादा रात नहीं होने के कारण खुला हुआ था। इसी दौरान घर में धड़ धड़ाते हुए चार अज्ञात लोग घुस आए जो चेहरे पर कपड़ा बांध रखे थे। उन्होंने अपने पास मौजूद हथियार को दिखाते हुए इसकी नोक पर दादी और पोती को रखा तथा मुंह में टेप चिपका दिया। दोनों को बंधक बनाकर घर के अलमारी की चाबी के बारे में पूछा गया। अपनी जान बचाने की खातिर चाबी का पता बता दिया और फिर अज्ञात आरोपियों ने अलमारी में रखे जेवरात और नगदी अपने कब्जे में किया और यहां से धमकी देकर चलते बने। इनके जाने के कुछ देर बाद दादी और पोती सामान्य हुए और किसी तरह अपने आपको बंधन से मुक्त कर आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी और बेटे को भी अवगत कराया। उसने रामपुर सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के संबंध में बताए हुलिया व कद काठी तथा अन्य संभावनाओं के आधार पर आरोपियों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी गई है।जगह-जगह नाकाबंदी करने के साथ ही जांच पड़ताल में तेजी लाई गई है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। इस बारे में फिलहाल जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है कि आरोपी अपने साथ कितने रुपए नगद और कितने रुपए कीमत के जेवरात ले गए हैं। राजकुमार के घर लौटने पर सही स्थिति का पता चल सकेगा। बहरहाल इस घटना से एमपी नगर कॉलोनी में भय मिश्रित सनसनी व्याप्त है।