कोरबा। कोरबा में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। प्रतिदिन थानों व यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम कर जिलेवासियों को यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में पांचवे दिन कटघोरा पुलिस के द्वारा कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा तथा यातायात पुलिस के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताया गया और उसका पालन करने प्रेरिम किया गया। सर्वमंगला चौक के पास चौकी प्रभारी एएसआई विभव तिवारी के नेतृत्व में चौक-चौराहों पर आवारा मवेशियों को दुर्घटना से बचाने व इनके कारण होने वाली दुर्घटना नियंत्रण के लिए उनके गले में रेडियम पट्टी पहनाया गया। कोरबा पुलिस और यातायात थाना के द्वारा प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन किया गया है कि यातायात के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करें, तभी दुर्घटना मुक्त भारत की कल्पना साकार हो सकती है।