कोरबा। बांकीमोंगरा क्षेत्र में एक 3 वर्षीय मासूम के मुंह में छिपकली गिर पड़ी। बच्चे के मुंह में छिपकली पड़ी रही और जहर के असर से मासूम की कुछ ही देर में मौत हो गई। इस घटना से परिजन सहित मोहल्लेवासियों में शोक व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के नागिनभांठा मोहल्ले में यह घटना हुई है। मोहल्ले में निवासरत राजकुमार सांडे का सबसे छोटा पुत्र जगदीश उम्र करीब 2.5 वर्ष घर पर सो रहा था, अन्य बच्चे भी पास में सोए थे। बच्चों की मां बबली सांडे पास में ही दुकान से कुछ सामान लेने गई हुई थी। इसी दौरान एक छिपकली सोए हुए मासूम के खुले मुंह में गिर पड़ी। ढाई साल का मासूम जगदीश शारीरिक रूप से कमजोर भी था और छिपकली के मुंह में गिरने के बाद संभवत: उसने कुछ खाने की वस्तु समझ कर उसे दांतों से दबा दिया और जहर के असर से मासूम की मौत हो गई। चूंकि अक्सर वह ज्यादातर कोई हरकत नहीं करता था इसलिए जब मां घर लौटी तो सामान्य हालत में होना महसूस की। कुछ देर बाद जब वह बच्चे के पास गई तो बेटे के मुंह में अजीब सी चीज देखकर उसका कलेजा मुंह को आ गया। ध्यान से देखा तो मुंह में छिपकली दबी हुई थी। उसने आनन-फानन में आसपास के लोगों को इसके बारे में बताया। लोग उसके घर पर इक_ा होने लगे। जिस किसी ने भी मासूम को इस हालत में देखा, उनकी आंखें भर आई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक योगेश रात्रे व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मर्ग व पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।