कोरबा। रविशंकर शुक्ल नगर स्थित सेंट विन्सेंट पलोटी स्कूल का बोर्ड परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10वीं व 12वीं के सीबीएसई परीक्षा में सम्मिलित 201 छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कक्षा 10वीं में कुल विद्यार्थियों की संख्या 119 थी जिनका परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा।
कक्षा 10वीं में अध्र्य अग्रवाल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सृजा सोनी 94.6 प्रतिशत द्वितीय, भाग्यश्री गिरी 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 26 विद्यार्थियों ने 80 से 89 प्रतिशत अंक हासिल किया। 75 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में पास की। कक्षा 12वीं में गणित संकाय से छाया श्रीवास ने 87 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, अभिषेक साहू ने 83.2 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान व आस्था कर्ष ने 81.4 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। विज्ञान संकाय से मोली साहू ने 84.4 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम स्थान, जसलीन प्रीत कौर ने 83.6 प्रतिशत लाकर द्वितीय स्थान, अखिल रंजन यादव ने 79.8 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। वाणिज्य संकाय में विशेष अग्रवाल ने 88.4 प्रतिशत प्राप्त कर प्रथम, सना सिंह ने 86.6 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय व मुकेश जायसवाल ने 83 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। सेंट विन्सेंट पलोटी विद्यालय प्रबंधन व शिक्षक-शिक्षिकाएं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम से गौरवान्वित हैं व सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *