कोरबा। अंतर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता दिवस पर बिलासपुर नागरिक सुरक्षा दल एवं रेलवे स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स ने कोरबा रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित फाटक पार करने के बारे में समझाइश दी। कोरबा के उषा काम्पलेस रेलवे फाटक, संजय नगर नहर रेलवे फाटक एवं टीपी नगर रेलवे फाटक के लेवल क्रॉसिंग गेट पर नुक्कड़ नाटक एवं पर्ची के माध्यम से पैदल जाने वाले, मोटर साइकिल चालक, ट्रक एवं डंपर चालकों को फाटक पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ अपने जान-माल की रक्षा एवं रेलवे की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर रेलवे संरक्षा विभाग के एमकेएस चौहान, नागरिक सुरक्षा दल के घनश्याम विश्वकर्मा, जीआर मोहन, नील कुमार, अभिषेक गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, किशोर सिंह, स्काउट एंड गाइड से दिलीप स्वाई, गोविंद राव आदि उपस्थित थे।