कोरब। सीएसईबी कर्मी के घर हुई चोरी के मामले में दर्री पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 6 लाख रुपए कीमती जेवरातों की बरामदगी की है।
जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को प्रार्थी प्रदीप लाठिया पिता रूपचंद लाठिया 33 वर्ष निवासी डी/243 एचटीपीएस कालोनी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि 11 फरवरी को वे लोग सपरिवार काम से रायपुर गये थे। 15 फरवरी को फोन से सूचना मिली कि घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है। प्रदीप ने जब रायपुर से लौटकर देखा तो पाया कि घर के अंदर के दरवाजे को उखाड़ दिया गया है। अलमारी में रखे सोने-चांदी का आभूषण, घरेलू समान, नकद की चोरी हुई। अपराध दर्ज कर विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुनील तिर्की पिता सुखराम 35 वर्ष निवासी अयोध्यापुरी उरावं मोहल्ला, आशीष दास पिता श्याम दास 21 वर्ष जैलगांव बुढ़ादेव चौक अयोध्यापुरी तथा विनय मुण्डा पिता हेरमन मुण्डा 18 वर्ष अयोध्यापुरी गोंड़ मोहल्ला के द्वारा आभूषण बिक्री हेतु ग्राहक तलाशा जा रहा है। मौके पर इन्हें हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में प्रदीप लाठिया के घर से हुई चोरी का खुलासा हुआ। लगभग 6 लाख के जेवरात इनसे बरामद हुए हैं। तीनों आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया गया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा, एएसआई भेवनदास चेलसे, आरक्षक ओमप्रकाश निराला, गजेंद्र राजवाड़े, देवाशीष देवांगन, सुरेश मरावी, सैनिक रामलाल यादव की भूमिका रही है।