कोरबा। एसईसीएल के सीएमडी डॉ. प्रेमसागर मिश्रा ने रविवार को दीपका परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने केसीसी, गोदावरी, डिपॉट्र्मेंटल पैच तथा खनन गतिविधियों का निरीक्षण किया। सीएमडी ने एरिया द्वारा किए जा रहे ओबीआर की समीक्षा की तथा खुद 42 क्यूबिक शोवेल तक पहुँचे। दीपका एरिया ने कल 1.28 लाख क्यूबिक मीटर ओबीआर निष्कासित किया जिसे महीने के आने वाले दिनों में 1.6 लाख प्रतिदिन तक किया जाना है। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में दस्तक दे रहे मानसून को लेकर सीएमडी डॉ. मिश्रा ने एरिया की तैयारियों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर दीपका महाप्रबंधक एसके मोहंती, दीपका महाप्रबंधक संचालन श्री मुखर्जी, महाप्रबंधक (खनन) व प्रोजेक्ट ऑफि़सर श्री बोबड़े सहित एरिया के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।