कोरबा। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान सिपेट रसायन एवं पेट्रोरसायन विभाग रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार के अधीन प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला उत्कृष्ट संस्थान हैं। वर्तमान में सिपेट कोरबा में एमएसएमई द्वारा प्रायोजित रोजगारोन्मुखी तकनीकी कोर्स ;मशीन ऑपरेटर. इंजेक्शन मोल्डिंगद्ध का शुभारंभ किया गया है। यह पाठ्यक्रम एससी एवं एसटी वर्ग के 18 वर्ष या उससे अधिक के दसवी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए प्रायोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 6 माह की अवधि के लिए सिपेट एजुकेशन हब स्याहीमुड़ी जमनीपाली में संचालित किया जा रही है। यह कोर्स पूर्णत: नि:शुल्क है जिसमें आवास भोजन एवं ट्रेंनिंग कीट, किताबें, यूनिफार्म, जूता आदिद्ध संस्थान द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पूर्ण होने के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों का सिपेट कोरबा के द्वारा देश में स्थित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों जैसे सुमी मदरसन बैंगलोर सुमी मदरसन पुणे इनपेक प्राइवेट लिमि बैंगलोर फाइन टूल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बैंगलोर, डॉ. पैक बैंगलोर एवं ताकाहता प्रीसिजन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नीमराना राजस्थान ल्यूमेंक्स आटो टेक्नोलॉजी बैंगलोर याजाकी इंडिया भिवाड़ी राजस्थान एवं अन्य स्थानों में लगभग शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *