कोरबा। राताखार निवासी विजय साहू को निहारिका स्थित सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में नया जीवन मिला है। विजय साहू कमर की चोट के कारण चलने-फिरने में समर्थ था एवं मल-मूत्र नियंत्रण भी खो देता थ। उसका सफल ऑपरेशन सिद्धिविनायक हॉस्पिटल में किया गया। 
डायरेक्टर डॉ. शतदल नाथ ने बताया कि राताखार निवासी विजय साहू के वाहन दुर्घटना से ग्रसित होने के कारण कमर की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ था। फ्रैक्चर के कारण नस दबने से मरीज मल एवं मूत्र का नियंत्रण भी खो देता था। वह लगभग 17 दिन तक प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज हेतु घूमता रहा लेकिन मरीज को संतोषजनक उपचार नहीं मिला। अंत में थक-हार कर परिजन उसे सिद्धिविनायक हॉस्पिटल लेकर आए। यहां डॉ. शतदल नाथ अस्थि रोग विशेषज्ञ ने मरीज का गहन जांच किया। एमआरआई में मरीज के लंबर दो में फ्रैक्चर पाया गया एवं फ्रैक्चर के विखंडित टुकड़ों द्वारा नसों एवं मेरुदंड का दबाव पाया गया। डॉ. नाथ व टीम ने मरीज के लिए एक विस्तृत ट्रीटमेंट की रूपरेखा तैयार किया जिसके अंतर्गत स्पाइनल डीकंप्रेशन अर्थात मेरुदंड का दबाव को हटाने एवं मेरुदंड की हड्डी को स्क्रू द्वारा जोडऩा जिसे वैज्ञानिक भाषा में ट्रांसपेंडिकुलर स्क्रू फिक्सेशन कहते हैं, इसके साथ-साथ टी लीफ पद्धति अर्थात ट्रांसफार्मिनल इंटर बॉडी फ्यूजन पद्धति से उपचार का निर्णय लिया गया। आश्चर्य का विषय रहा कि ऑपरेशन के एक हफ्ते बाद ही मरिज आंशिक रूप से अपने मल एवं मूत्र पर नियंत्रण करने लगा एवं पूर्ण रूप से लगभग एक महीने के अंदर स्वस्थ हो गया। डॉ. नाथ ने इस सफलता के लिए अपनी पूरी टीम को बधाई देते हुए संकल्प लिया है कि आगे भी इस तरह के चैलेंजिंग केस करते रहेंगे जिससे कि कोरबा की जनता को लाभ मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *