कोरबा। शहर में सिटी बसों में यात्रियों से अनाप-शनाप किराया वसूली करने का आरोप माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व राज्य समिति सदस्य सुखरंजन नंदी ने लगाया है।
उन्होंने कहा कि सिटी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को न ही कोई टिकट दी जा रही है और ना ही बसों में किराया सूची चस्पा की गई है। श्री नंदी ने कहा कि सिटी बसों में यात्रियों से औसतन प्रति किलोमीटर दो रूपये की दर से मनमानी तरीके से यात्री भाड़ा वसूली जा रही है इस अतिरिक्त भाड़ा वसूली के कारण यात्रियों पर बोझ डाला जा रहा है और उनको काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है। उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर प्रशासन की उदासीन रवैया की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी की लापरवाही के कारण ही सिटी बसों में सफर करने वाले यात्रियों को लूटा जा रहा है और प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने का मांग करते हुए यात्रियों को टिकट देने एवं उनसे सही किराया लेने की मांग की है।