केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपला से की मुलाकात

केंद्रीय मंत्री से गर्भदान को निःशुल्क करने की मांग

दिल्ली/कोरबा। नई दिल्ली में आयोजित सत्रहवें सहकारिता महासम्मेलन 2023 में सम्मिलित होने देवेंद्र पांडेय तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर है। गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा उद्घाटित महासम्मेलन में उन्होंने हिस्सा लिया। दिल्ली प्रवास के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय आज केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपला जी से उनके निवास में मिले। मुलाकात में केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना के तहत गौवंश संवर्धन एवं उच्च दुग्ध उत्पादन क्षमता वाली शत प्रतिशत मादा संतति (बछिया) पैदा करने की योजना के विषय में चर्चा हुआ।

इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा गौपालकों से शत प्रतिशत बछिया जनन हेतु प्रति गर्भाधान 250 रूपये शुल्क ले रही है जिसे निःशुल्क किये जाने हेतु चर्चा हुआ। केंद्र सरकार के इस योजना के कारण भारत दुग्ध उत्पादन में विश्व का सबसे अग्रणी देश बन गया है। डेयरी एवं मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार को बिना भेदभाव के करोड़ो रुपयों का अनुदान दिया है, जिसके लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट किया। केंद्र सरकार द्वारा संचालित जैविक खेती प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत हमारे छत्तीसगढ़ के किसानो को प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने हेतु अनुरोध किया है । उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला एवं केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बी एल वर्मा जी से मुलाकात कर पंचायत स्तर पर पैक्स प्रणाली लागु करवाने हेतु अनुरोध किया। जिससे किसानो को खाद खरीदने, अपने उत्पादों को बेचने, ऋण प्राप्त करने में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगा। एन सी यु आई के अध्यक्ष दिलीप संघानी जी ने मुलाकात में देवेंद्र पांडेय के मांगो पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया है । इस दौरान एनसीडीसी के डाइरेक्टर श धनञ्जय सिंह, छत्तीसगढ़ सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक शशिकांत द्विवेदी एवं दुर्ग जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *