कोरबा। पाली विकासखंड में औपचारिक शिक्षा से दूर 15 से 29 वर्ष के बेरोजगार युवाओं का सर्वेक्षण कार्य में जुटे रासेयो स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन, मार्गदर्शन तथा शंकाओं का समाधान करने रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने पोड़ी लाफा का दौरा किया। भारत सरकार युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के माध्यम से घर-घर जाकर बेरोजगार युवाओं का सर्वेक्षण करवा रही है। राज्य रासेयो अधिकारी डॉ. नीता बाजपेयी, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले के 27 रासेयो इकाइयों के 600 से अधिक स्वयंसेवक शहरों व विभिन्न गांव में बेरोजगार युवाओं को खोज कर उनसे जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण के माध्यम से परिवार की आय, युवाओं की शिक्षा का स्तर, बीच में पढ़ाई छोडऩे का कारण, भाषाओं की जानकारी, स्वरोजगार का क्षेत्र तथा अभिरुचि का कारण, पारिवारिक व्यवसाय के प्रति लगाव, वेतन या लाभ के लिए काम की तलाश, वैवाहिक स्थिति, जीवनसाथी के रोजगार की प्रकृति, बैंक या अन्य संस्थाओं से ऋण की मांग आदि जानकारी संकलित कर रहे हैं ताकि युवाओं की रुचि व क्षमता के अनुरूप रोजगार मूलक कार्यक्रम प्रारंभ कर देश को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। सर्वे कार्य के दौरान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोड़ी लाफा के प्राचार्य डॉ. विश्वनाथ कश्यप, कार्यक्रम अधिकारी केएस मरावी,  शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली के प्राचार्य डॉ. पुष्पराज लाजरस, कार्यक्रम अधिकारी टीआर कश्यप के अलावा रासेयो  स्वयंसेवक वंदिता साहू, नरेंद्र राव पवार, अभिषेक राव, नकुल कंेवट, राजा कश्यप, अर्जुन केवट, कुसुम लता यादव, विशेष कुमार आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *