पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट में फूड प्वाइजनिंग का नहीं मिला कोई लक्षण


कोरबा। डिज्नीलैंड मेला के तीन दुकानदारों की मौत के मामले में उन्हें हो रही उल्टियां और पेट दर्द के आधार पर फूड प्वाइजनिंग की बातें प्रारंभिक तौर पर प्रचारित हुई थी लेकिन शार्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतकों के शरीर में किसी जहरीले जीव के दंश के निशान मिले हैं।
इस संबंध में वाइल्डलाइफ टीम के प्रमुख स्नैक रेस्क्यूअर जितेंद्र कुमार सारथी ने बताया कि जिस क्षेत्र में मेला लगा है वहां के आसपास के इलाके कुआभ_ा में अक्सर करैत मिलने की सूचना बस्ती वालों द्वारा दी जाती रही और उन्होंने रेस्क्यू भी किया है। इस लिहाज से माना जा सकता है कि किसी करैत के दंश का यह तीनों सोते वक्त शिकार हुए हैं। तरह के दंश का लक्षण है कि पेट में तेज दर्द होता है और लगातार उल्टियां होने के साथ हॉर्ट ब्लॉकेज हो जाता है और मरीज की सांस थम जाती है। इन तीनों के मामले में भी कुछ ऐसा ही लक्षण ज्ञात हुआ है। जितेंद्र सारथी ने मेला स्थल पर पहुंचकर एहतियात के तौर पर अपने स्तर से आसपास मुआयना किया और मेला के प्रबंधक से चर्चा भी की। इधर मेला के संचालक कुलदीप वस्त्रकर ने बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने सभी कर्मचारियों और दुकानदारों की सुरक्षा के लिए किसी को भी जमीन पर नहीं सोने देने की हिदायत दी है। इसके लिए बाजार से किराए पर टेबल मंगवा लिया गया है और सभी को कहा गया है कि वह ऊंचाई पर निर्मित स्टेज में ही रात्रि विश्राम करें और पूरी तरह से सावधानी भी बरतें। मेला स्थल के बाहरी क्षेत्र में चारों तरफ कीटनाशक दवा का छिडक़ाव भी कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *