विकास कार्यों में व्यवधान स्वीकार्य नहीं : आयुक्त
कोरबा। पशुपालकों द्वारा यदि बार-बार अपने पालतू मवेशियों को सड़क पर छोड़ा जाता है तो संबंधित पशुपालकों पर अर्थदण्ड के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। आयुक्त ने शासकीय योजनाओं के त्रुटिरहित संचालन पर विशेष फोकस रखने, विकास कार्यो में व्यवधान उपस्थित करने वालों पर कार्यवाही प्रस्तावित करने तथा शहर की स्वच्छता व राजस्व वसूली पर ठोस कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।
आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने साकेत सभाकक्ष में बैठक लेकर शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा निगम के विकास व निर्माण कार्यों साफ-सफाई कार्यो तथा राजस्व वसूली कार्यो की कार्यप्रगति की समीक्षा की। आयुक्त ने कहा कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्ग को मवेशी मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है। चिहिन्त मार्गो पर मवेशी विचरण न करें, यह सुनिश्चित करें। जिन पशुपालकों द्वारा अपने मवेशियों को बार-बार सड़क पर छोड़ा जा रहा है, उन्हें चिन्हाकित करते हुए अर्थदण्ड के साथ ही नियमों के तहत एफआईआर तथा वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। आयुक्त ने निगम के गोबर खरीदी केन्द्रों एवं गोठानवार योजना की कार्यप्रगति पर निर्देश दिए। पंजीकृत गोबर विक्रेताओं से व्यक्तिगत संपर्क कर गौठान में गोबर बेच रहे प्रोत्साहित व प्रेरित करें। आयुक्त ने कहा कि गौठानों में लापरवाही पर जिम्मेदारी तय कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आयुक्त ने सरकार की जनकल्याणकारी सभी योजनाओं के त्रुटिरहित संचालन पर फोकस किया। हितग्राहियों को लाभान्वित करने शिविर लगाने भी निर्देशित किया। जोन कमिश्नरों व उद्यान के प्रभारी अधिकारियों को शहर में स्थित सभी उद्यानों की सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने कहा गया। निगम के विकास व निर्माण कार्यों को समयसीमा में पूरा करने, अप्रारंभ कार्यों को त्वरित प्रारंभ कराने तथा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी एवं पवन वर्मा, संपदा अधिकारी श्रीधर बनाफर, जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, एन.के.नाथ, विनोद शांल्डिय, तपन तिवारी, अखिलेश शुक्ला, सहायक लेखाधिकारी अशोक देशमुख, सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर, योगेश राठौर, राकेश मसीह, एच.आर.बघेल, राहुल मिश्रा, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा, राजस्व अधिकारी रघुराज सिंह, अनिरूद्ध सिंह, अशोक बनाफर, के.एस.क्षत्री, यशवंत जोगी, गोयल सिंह विमल, रमेश सूर्यवंशी, विवेक रिछारिया आदि उपस्थित थे।
0 अनियमित विकास का नियमितीकरण में तेजी लाएं
आयुक्त ने अनियमित विकास के नियमितीकरण हेतु प्राप्त आवेदनों तथा उन पर की गई नियमितीकरण की कार्यवाही, लंबित प्रकरणों आदि की जोनवार समीक्षा कर तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी तरह जोन कमिश्नरों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में ठंड में वृद्धि हो रही है, अत: राहगीरों को ठंड से बचाव हेतु निगम क्षेत्र के सभी प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, ज्यादा आवाजाही वाले स्थलों आदि में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।