कोरबा। कुरुडीह-संवराभांठा में 11 से 12 जनवरी तक दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जमनीपाली विद्यालय के कर्मा झांकी से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल सोहागपुर के प्राचार्य हेम कुमार कुर्रे, विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत मुकुंदपुर की सरपंच श्रीमति करम देवी कंवर एवं सीएसी संजय कुमार चौहान, वाल्मीकि प्रसाद देवांगन शिक्षक, भगत राम दिनकर प्रधान पाठक के मार्गदर्शन में दो दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। खेल में सभी खिलाड़ियों ने जोश और उत्साह के साथ उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर पर दौंड़ में विकास, दिव्यांश,अनिरुद्ध ने स्थान प्राप्त किया। कबड्डी-खो खो में पचपेड़ी और माध्यमिक स्तर के दौंड़ में दीपक, नितेश संजीत ने स्थान बनाया। कबड्डी में मुकुंदपुर, खो-खो में सोहागपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जोनसिंह कंवर, विजय जयसवाल,बुटकू सिदार, सहदेवा कंवर, भारत चौहान एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। द्वितीय दिवस समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुस्कार वितरण पश्चात् सरपंच  ने विद्यालय परिवार एवं खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मिलकर खेल भावना से खेलने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री देवांगन, मनोज प्रधान और अशोक धैर्य ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *